Sunday, July 1, 2012



कम्प्यूटर पर रोजाना
घंटों अपनी ऊँगलियाँ थिरकाने वाले
क्यों जिंदगी के साफ्टवेयर से परेशान हो?
क्या तुम नहीं जानते
 ऐसे तो हार्डवेयर को होगा नुकसान?

क्यों भूल जाते हो
केवल रीबूट करने से नहीं चलता काम
जिंदगी के सिस्टम को भी करना होता है फार्मेट
सिस्टम की रफ्तार को बढ़ाने के लिए
बेवजह जमा कूकीज को करना होता है डिलिट।
क्यों भूल जाते हो
हटा दी गई ड़वी बातें
जमा हो जाती है रीसाइकल बीन में
समय-समय पर खाली करना होता है
रीसाइकिल बीन भी।

जानते हो ना
अपनी अच्छाइयों को बार-बार सेव करते रहना जरूरी है
तभी अचानक हेंग हुआ जीवन
बिगाड़ नहीं पाएगा कोई फाइल।
निराशाओं को शिफ्ट के साथ डिलिट करोगे
तो नहीं बची रहेंगी ये किसी भी जगह।
क्यों भूल जाते हो कि
कम्प्यूटर सी हो गई जिंदगी में
कुछ कीज को याद रखना जरूरी है
जैसे कंट्रोल, अल्टर और डिलिट को एक साथ दबाए
बिना शुरू नहीं होता कोई भी सिस्टम


वैसे ही अपने जीवन का पीसी भी
खुद पर कंट्रोल, अल्टर और डिलिट
के बगैर शुरू नहीं हो सकता।

बोर्ड पर इन तीनों की दो-दो कीज होने का अर्थ भी यही है
जीवन के दायें रहो या बायें
जब भी पहुँच में होगीं ये तीन कीज
बहुत मुश्किल नहीं रह जाएगा कुछ भी।
-----